लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस पर सरकारी स्कूलों के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, निदेशक शुभा सिंह ने बढ़ाया बच्चों का हौसला
-अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस पर समावेशी शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रतिभा का मनवाया लोहा
- बेसिक शिक्षा परिषद की निदेशक शुभा सिंह और लखनऊ मंडल के एडीबेसिक श्याम किशोर तिवारी ने बच्चों का बढ़ाया हौसला
- बीएसए लखनऊ अरूण कुमार, बीईओ मुख्यालय राजेश सिंह और कार्यक्रम संयोजक डिस्टिक कोआर्डिनेटर संतोष मिश्रा ने किया बच्चों को सम्मानित
अमृत विचार लखनऊ। राजधानी में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस के मौके पर सरकारी स्कूलों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। बच्चों ने खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगितायें आयोजित की। बच्चों की प्रतिभा को देखकर बेसिक शिक्षा परिषद के अधिकारी भी हैरान रह गये। शहर के अभिनव मॉडल स्कूल मड़ियावं में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान लखनऊ के सभी विकास खंडों के दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बेसिक शिक्षा परिषद की निदेशक शुभा सिंह ने कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए बच्चों का हौसला बढ़ाया।
इस मौके पर अमृत विचार से बातचीत में शुभा सिंह ने कहा कि आज बच्चों ने साबित कर दिया है कि हमारा शरीर तब तक दिव्यांग नहीं होता जब तक हमारा हौसला मजबूत रहता है, यदि हमारा हौसला मजबूत है तो हमें कोई हरा नहीं सकता है। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा को सराहा और बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर बच्चों की ओर से सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के साथ-साथ रंगोली , चित्रकला व सुलेख प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
बच्चों ने खेलकूद में 50 मीटर 100 मीटर की दौड़ रस्साकशी, कुर्सी दौड़, चम्मच नींबू दौड़, प्रतियोगिता हुई जिसमें से 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में आदर्श पाल प्रथम बालिका वर्ग में सुप्रिया यादव प्रथम स्थान पर रही। इस अवसर पर उप प्राचार्य लखनऊ डॉ मुकेश कुमार सिंह, सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक षष्ठ मंडल श्याम किशोर तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ अरुण कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय राजेश सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र प्रमोद पटेल, जिला समन्वयक संतोष मिश्र ने बच्चों का हौसला बढ़ाया।
