मुबारक हत्याकांड: गन्ना तोड़ने की कीमत जान देकर चुकाई, पुलिस का खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, बहराइच। गुलरिया गाजीपुर गांव निवासी युवक की एक दिसंबर को शव खेत में मिला था। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर खुलासा के लिए एसओजी और पुलिस को लगाया गया था। शनिवार को एसपी ने हत्याकांड का खुलासा किया। साथ ही हत्या में शामिल दो लोगों को जेल भेज दिया गया है। हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को एसपी द्वारा 10 हजार का इनाम दिया जाएगा।

हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पडूहिया के गुलहरिया गाजीपुर निवासी मुबारक (40) पुत्र मेंहदी हसन बुधवार रात को नौ बजे घर से बाजार की तरफ गया था। गुरुवार सुबह मुबारक का शव घर से 500 मीटर की दूरी पर गन्ने के खेत में पड़ा मिला था। पत्नी आलिया की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। एसपी प्रशांत वर्मा ने घटना के खुलासा के लिए एसओजी और पुलिस टीम को लगाया था। 

शनिवार को घटना का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि गांव निवासी राम देव यादव से मृतक का पुराना विवाद चल रहा था। जबकि शौकत अली के खेत से मुबारक गन्ने की चोरी करता था। बुधवार को गन्ना चोरी करते समय शौकत ने मुबारक को पकड़ लिया था। रामदेव और शौकत ने मुबारक की डंडे से पिटाई की।

मौके पर ही उसकी मौत हो गई। एसपी ने बताया कि एसओजी प्रभारी अनुज कुमार त्रिपाठी और अपराध निरीक्षक की टीम ने हत्याकांड का खुलासा किया। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। साथ ही खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपए देकर सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-अब आजम खान का ‘गुलाम’ नहीं बना रहेगा मुसलमान : भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना

संबंधित समाचार