अयोध्या: क्विज प्रतियोगिता में सूर्यांश ने हासिल किया प्रथम स्थान
अमृत विचार, अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबन्ध एवं उद्यमिता विभाग में स्थापित एक्टिविटी क्लब द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सूर्यांश मालवीय प्रथम रहे। रितिका आहूजा एवं दीपक तिवारी को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय पुरस्कार तन्वी को मिला। इसके साथ ही अन्य छात्रों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
इसमें एमबीए, बीबीए, बीसीए एवं बीकाम के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। विभागाध्यक्ष प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इससे छात्रों में व्यक्तित्व विकास के साथ कौशल का विकास होगा।संयोजन डॉ प्रियंका सिंह द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में डॉ आशीष पटेल, डॉ महेन्द्र पाल सिंह सहित अन्य शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: जनातियों-बरातियों में विवाद, वापस लौटी बारात, नर्तकियों की अदाओं ने डाला आग में घी
