प्रोफेसर फरहत खान की विवादित पुस्तक की कराई जाएगी जांच: नरोत्तम मिश्रा
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर के शासकीय नवीन लॉ कॉलेज के प्रोफेसर डॉ फरहत खान की विवादित पुस्तक को लेकर आज कहा कि इस मामले में इंदौर पुलिस कमिश्नर को जांच कर दोषी होने पर आगामी चौबीस घंटे में प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- BJP ने 15 साल में दिल्ली को कचरे का ढेर बना दिया: मनीष सिसोदिया
डॉ मिश्रा ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इंदौर के शासकीय नवीन लॉ कॉलेज के प्रोफेसर डॉ फरहत खान की विवादित पुस्तक के मामले में इंदौर पुलिस कमिश्नर को जांच कर दोषी होने पर चौबीस घंटे में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।
इंदौर के शासकीय नवीन लॉ कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. फरहत खान की विवादित पुस्तक के मामले में इंदौर पुलिस कमिश्नर को जांच कर दोषी होने पर 24 घंटे में FIR दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। pic.twitter.com/wnWXhsUtOH
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 3, 2022
गृह मंत्री ने इंदौर के शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय में राष्ट्र विरोधी गतिविधियां संचालित करने के मामले को लेकर कहा कि जांच के आदेश के साथ 5 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
ये भी पढ़ें- पंजाब के फाजिल्का में पाकिस्तानी ड्रोन से गिराई गई 7.5 Kg हेरोइन समेत पिस्टल भी बरामद