विधायक राजू पाल हत्याकांड: पूजा पाल गवाही के लिए नहीं हुईं हाजिर, गैर जमानती वारंट जारी
लखनऊ, अमृत विचार। सीबीआई की विशेष जज कविता मिश्र ने प्रयागराज के बहुचर्चित बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में पूजा पाल के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया है। पिछली दो तारीखों से पूजा पाल गवाही के लिए हाजिर नहीं हुईं जबकि समन व जमानती वारंट का तामीला भी हो चुका था। पूजा पाल मृतक राजूपाल की पत्नी हैं और इस मामले की वादिनी भी हैं।
सीबीआई की विशेष अदालत ने 30 सितंबर को इस हत्याकांड मामले में सपा के पूर्व सांसद अतीक अहमद पर भी आरोप तय कर दिया था जबकि इससे पहले अतीक के भाई व पूर्व विधायक अशरफ समेत सात अभियुक्तों के खिलाफ आरोप तय हुआ था। विशेष अदालत ने अतीक पर आरोप तय करने के साथ ही सीबीआई को अपना गवाह पेश करने का आदेश दिया था। अब मामले की अगली सुनवाई 12 दिसंबर को होगी।
ये था मामला
25 जनवरी, 2005 को इलाहाबाद पश्चिमी से बसपा विधायक राजू पाल की दिन-दहाड़े गोलीबारी में हत्या कर दी गई थी। इस गोलीबारी में देवी पाल व संदीप यादव की भी मौत हुई थी जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हुए थे। इस बहुचर्चित हत्याकांड से ठीक 16 दिन पहले विधायक राजू पाल की पूजा पाल से शादी हुई थी। पूजा पाल ने हत्या के इस मामले में अतीक व उसके भाई अशरफ को नामजद करते हुए थाना धुमनगंज में एफआईआर दर्ज कराई थी।
22 जनवरी, 2016 को सुप्रीम कोर्ट ने इस हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंप दी थी। पहले इस मामले की विेवेचना पुलिस व बाद में सीबीसीआईडी कर रही थी। सीबीआई ने अपनी जांच में पाया कि इस हत्याकांड को चुनावी रंजिश में अंजाम दिया गया था।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी व बार काउंसिल से किया समाधान का अनुरोध
