अमरोहा : तीन दिवसीय वॉलीबॉल क्लस्टर प्रतियोगिता शुरू, 14 जिलों के 148 स्कूलों की टीम कर रहीं प्रतिभाग

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

अमरोहा, अमृत विचार। राधा कृष्ण पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय सीबीएसई वालीबॉल क्लस्टर प्रतियोगिता का प्रारंभ हुआ। प्रतियोगिता रविवार तक तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 14 जिलों के विद्यालय की टीमें प्रतिभाग करेंगी।

शुक्रवार को विद्यालय सरंक्षक अजय टण्डन ने झण्डारोहण कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। समस्त विद्यालयों की टीमों ने विद्यालय के बैनर के साथ मार्च-पास्ट किया। प्रबन्धिका अंजली टंडन तथा निदेशिका अदिती टण्डन, प्रधानाचार्या डॉ. शिक्षा सरदाना ने सभी को प्रोत्साहित किया।

 प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड के साथ ही बदायूं, बुलन्दशहर, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, शामली व हापुड़ की 148 विद्यालयों की टीम प्रतिभाग करेंगी। बैंक आफ बडौदा के मुख्य प्रबंधक सुनील वर्मा का स्वागत किया। प्रतियोगिता को सीबीएसई द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक परवेन्द्र चौधरी के साथ ही चीफ रेफरी आशीष गौहर ने शुरू कराया। बता दें कि जो टीम शुक्रवार को विजयी हुई वह टीम शनिवार को फिर से प्रतिभाग करेंगे। रविवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी युवती ने कोतवाली में किया हंगामा

संबंधित समाचार