लखनऊ : रूमी गेट के संरक्षण के लिए हुसैनी टाइगर्स ने बनाई मानव श्रृंखला

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ एतिहासिक रूमी गेट के संरक्षण की मांग को लेकर हुसैनी टाइगर्स से जुड़े सदस्यों ने शमील शम्सी के नेतृत्व में शुक्रवार की शाम रूमी गेट के पास मानव श्रृंखला बनाई और यहां से भारी वाहनों के गुजरने को लेकर आपत्ति दर्ज की।

 

हुसैनी टाइगर्स के अध्यक्ष नकी हुसैन ने जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में हुसैनाबाद ट्रस्ट पर आरोप लगाया कि वह भ्रष्टाचार में लिप्त होने की वजह से रूमी गेट और इमामबाड़े की ठीक से देखभाल नहीं कर रहा है।

 

उल्लेखनीय है कि रूमी गेट को लखनऊ की पहचान माना जाता है। रूमी गेट में आई दरार के बावजूद भारी वाहनों का आवागमन नहीं रोका गया है। भारी वाहनों को रूमी गेट से गुजरने से रोकने के लिए टीले वाली मस्जिद के पीछे वैकल्पिक मार्ग का निर्माण भी किया गया था लेकिन इसके बावजूद रूमी गेट से वाहनों के गुजरने का सिलसिला जारी है।

 

शमील शम्सी ने बताया कि अनुराग यादव जब लखनऊ के जिलाधिकारी थे। तब उन्होंने वैकल्पिक मार्ग बन जाने के बाद रूमी गेट से वाहनों को गुजरने से रोक देने की बात कही थी लेकिन वैकल्पिक मार्ग बन जाने के बावजूद रूमी गेट से वाहनों के गुजरने को नहीं रोका गया।

 

ज्ञापन में मांग की गई है कि रूमी गेट से गुजरने वाले वाहनों को तत्काल रोके जाने के कदम उठाए जाने चाहिए। बड़े इमामबाड़े के सामने से रूमी गेट तक सिर्फ -रिक्शों और पैदल चलने वालों को ही गुजरने दिया जाए।

 

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : कांग्रेस के नेता प्रमोद शर्मा समेत दो निष्कासित

 

संबंधित समाचार