हमीरपुर :  पुलिसिया उत्पीड़न से परेशान युवक ने ट्रेन के आगे कूदा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, मौदहा/हमीरपुर। पुलिसिया उत्पीड़न से परेशान युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसके दोनों पैर कटने से नाज़ुक हालत में पुलिस ने कस्बे के सीएचसी भेजा। जहां से सदर अस्पताल लाए गए युवक को कानपुर रेफर किया गया है।

वहां कानपुर में उसकी मौत हो गई। मौत के पीछे साथ रहकर काम करने वाले एक रिश्तेदार को दिल्ली से ट्रेन पर बिठाने के बाद गुम होने पर पुलिस द्वारा उसे परेशान करना बताया जा रहा है। इस मामले में मरने से पहले युवक वीडियो पर पुलिस के फोन पर प्रताड़ित करने की अपनी बात कह रहा है।

बिवांर थानाक्षेत्र के ग्राम पाटनपुर निवासी जयराम उर्फ लल्लू (37) पुत्र जागेश्वर काफी समय से कस्बे के शिवपुरी फत्तेपुर में मकान बनवाकर रह रहा था। वह दिल्ली में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था, लेकिन अभी इसी सप्ताह ही लौटा था, इधर वह तनाव में रहता था, जिसके चलते ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने जैसा कदम उठा लिया।

उसके परिवार में पत्नी सहित एक लड़की और दो लड़के हैं। फत्तेपुर वार्ड 12 के वीरेंद्र ने बताया कि भरसवां का एक इनका रिश्तेदार इनके साथ दिल्ली में काम करता था, जिसे पिछले सप्ताह इन्होंने ट्रेन में बिठा दिया था लेकिन वह गांव नहीं आया है। जिसके बाद बिवांर पुलिस लगातार इसे परेशान कर रही थी। इसी तनाव के कारण इसने ऐसा कदम उठाया है।

हालांकि युवक ने वीडियो में कहा कि वह पहले फांसी लगाकर आत्महत्या करना चाहता था, लेकिन रस्सी टूट जाने के बाद वह रेलवे ट्रैक पर आ गया। वहीं थाना प्रभारी बिवांर संजय कुमार सिंह ने बताया कि उनके थाने में ऐसा कोई मामला नहीं आया है और न ही भरसवां गांव के किसी युवक की गुमशुदगी दर्ज की गई है।

सबसे बड़ी बात यह है कि यदि थाना प्रभारी की बात को सही माना जाए तो वह कौन सिपाही या उपनिरीक्षक है जो युवक को फोन कर धमकियां देने के साथ परेशान कर रहा था, क्योंकि जब थाने में कोई तहरीर नहीं पहुंची तो युवक को प्रताड़ित करने का पुलिस का क्या उद्देश्य था। यह युवक के मोबाइल की काल डिटेल के बाद ही स्पष्ट हो सकता है।

 

यह भी पढ़ें:-मैनपुरी लोकसभा चुनाव में की जा रही धांधली : सपा