Hardoi DM ने दिया निर्देश, बोले- मरीज और बीमारी का रखें डिजिटल रिकॉर्ड
जिलाधिकारी ने ओपीडी,एक्स-रे यूनिट और रजिस्ट्रेशन का देखा हाल
हरदोई, अमृत विचार। डीएम एमपी सिंह ने कहा कि अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीज़ो की सारी जानकारी कम्प्यूटर में फीड की जाए,ताकि जब मरीज़ दोबारा पहुंचे तो क्लिक करते ही उसका सारा डाटा सामने आना चाहिए। 100 बेड हास्पिटल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम को वहां सिर्फ 4 मरीज़ ही भर्ती दिखाई दिए,इस पर उन्होंने नाराज़गी ज़ाहिर की। डीएम ने वहां के रख-रखाव और साफ-सफाई को भी देखा।
डीएम शुक्रवार की दोपहर 100 बेड हास्पिटल का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां उन्होंने ओपीडी,एक्स-रे यूनिट और रजिस्ट्रेशन का हाल जाना। डीएम ने आने वाले मरीज़ो का ब्यौरा देखा। उन्होंने कहा कि मरीज़ो का सारा डाटा हर दिन अपडेट कर उसे कम्प्यूटर में फीड करें। ताकि उसी मरीज़ के दोबारा आने पर उसे रजिस्ट्रेशन कराने में कोई कठिनाई न हो। 100 बेड हास्पिटल में सिर्फ 4 मरीज़ भर्ती देख कर नाराज़ हुए डीएम ने कहा कि ज़िला अस्पताल में मरीज़ो की बहुतायत रहती है, ऐसे में वहां के मरीज़ 100 बेड हास्पिटल में शिफ्ट करें जाए। डीएम को वहां कुछ कमियां नज़र आई,जिस पर उन्होंने उसे दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए। इस बीच सीएमएस डा.मनोज श्रीवास्तव,डा.मुरलीधर आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - UPSSSC JE रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थियों का धरना जारी, करेंगे विधानसभा का घेराव
