परेश रावल ने 'बंगालियों के लिए मछली पकाओगे' बयान पर मांगी माफी
मुंबई। गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान अपने भाषण में गैस सिलेंडर, बंगालियों और मछली से संबंधित बयान के लिये अभिनेता परेश रावल ने शुक्रवार को माफी मांगते हुए कहा कि वह अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं का संदर्भ दे रहे थे। सोशल मीडिया पर बंगाली समुदाय और कुछ अन्य लोगों द्वारा इसे लेकर तीखी आलोचना किए जाने के बाद अभिनेता की तरफ से यह माफी मांगी गई।
ये भी पढे़ं- MPHRC ने जबलपुर कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त से बंद शौचालय पर की रिपोर्ट तलब
of course the fish is not the issue AS GUJARATIS DO COOK AND EAT FISH . BUT LET ME CLARIFY BY BENGALI I MEANT ILLEGAL BANGLA DESHI N ROHINGYA. BUT STILL IF I HAVE HURT YOUR FEELINGS AND SENTIMENTS I DO APOLOGISE. 🙏 https://t.co/MQZ674wTzq
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) December 2, 2022
पूर्व भाजपा सांसद व अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा, स्वाभाविक रूप से मछली मुद्दा नहीं है क्योंकि गुजराती मछली पकाते भी हैं और खाते भी हैं। लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं कि बंगाली से मेरा आशय अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या से था। लेकिन इसके बावजूद अगर मैंने आपकी भावनाओं व संवेदनाओं को आहत किया हो तो मैं माफी मांगता हूं।
हालांकि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा इस माफी से बहुत प्रभावित होती नहीं दिखीं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, असल में केमछो हंसी मजाक करने वाले व्यक्ति को माफी मांगने की आवश्यकता नहीं है। बंगालियों की तरह मछली पकाने का दूसरा हिस्सा है, बंगालियों की तरह दिमाग रखना। किसी भी दूसरे भारतीय राज्य के मुकाबले कहीं अधिक नोबेल पुरस्कार विजेता, मित्र...।
Actually Kemchho Slapstickman need not have apologised.
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) December 2, 2022
The 2nd part of Cook Fish like Bengalis is “Have Brains like Bengalis”
Most nobel laureates than any other Indian state, buddy boy….
रावल ने बीते मंगलवार को वलसाड जिले में भाजपा की एक रैली में गैस सिलेंडर के दामों का भावनात्मक चुनावी मुद्दा उठाया था। रावल ने कहा, गैस सिलेंडर महंगे हैं, लेकिन इनकी कीमत में कमी आएगी। लोगों को रोजगार भी मिलेगा। लेकिन क्या होगा अगर रोहिंग्या प्रवासी और बांग्लादेशी दिल्ली की तरह आपके आसपास रहने लगें? गैस सिलिंडर का क्या करोगे? बंगालियों के लिए मछली पकाओगे?
गुजरात में 182 सीटों के लिये दो चरणों में हो रहे विधानसभा चुनावों के पहले चरण में गुरुवार को 89 सीटों के लिये वोट डाले गए जबकि शेष सीटों के लिये दूसरे चरण में पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। मतगणना आठ दिसंबर को होगी।
ये भी पढे़ं- अवैध रूप से शिक्षक नियुक्त किए गए उम्मीदवारों की सूची जारी, SSC ने 183 नामों की लिस्ट वेबसाइट पर डाली