एमसीडी चुनाव के दिन चार दिसंबर को सुबह चार बजे से चलेगी मेट्रो

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On


नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी)ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में नगर निगम चुनाव (एमसीडी) के दिन चार दिसंबर को मेट्रो की सभी लाइनों पर ट्रेनों का परिचालन सुबह चार बजे से शुरू होगा। डीएमआरसी के मुख्य कार्यकारी निदेशक कॉरपोरेट कम्यूनिकेशंस अनुज दयाल ने यहां बताया कि चार दिसंबर को सभी टर्मिनल स्टेशनों से सुबह चार बजे से सभी लाइनों पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जायेगी। दयाल ने कहा कि सुबह छह बजे के बाद ट्रेनें रविवार की सामान्य समय सारिणी के अनुसार पूरे दिन चलेंगी। 

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के सरकारी कार्यालयों में 01 अप्रैल से 'ई-ऑफिस' पद्धति लागू: शिंदे

 

 

संबंधित समाचार