बरेली: 8 दिसंबर को ब्लाक के कारण ट्रेनों संचालन होगा प्रभावित
मुरादाबाद-गाजियाबाद रेलखंड पर कार्य के चलते होंगी ट्रेनें प्रभावित, राजधानी एक्सप्रेस को बदले हुए मार्ग से चलाया जाएगा
बरेली, अमृत विचार। आठ दिसंबर को बरेली जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहने वाला है। रेलवे ने कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया है तो कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव भी किया है। साथ ही कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। हालांकि इनमें से कई ट्रेनें कोहरे के कारण पहले ही निरस्त की जा चुकी है।
ये भी पढ़ें - बरेली: अधूरे कार्य देख भड़के डीआरएम, लगाई फटकार
रेल अधिकारियों का कहना है कि काफूरपुर व महेशरा स्टेशनों के बीच कार्य के चलते 8 नवंबर को ब्लाक लिया गया है। जिसकी वजह से रेल यातायात प्रभावित रहेगा।मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि 8 दिसंबर को मण्डल के मुरादाबाद-गाजियाबाद रेलखंड में काफूरपुर व महेशरा स्टेशनों के बीच पुल संख्या 43-ए पर रेल पथ का मरम्मत कार्य किया जाना है।
लिहाजा अप व डाउन लाइन पर सुबह 09:15 बजे से शाम 04:00 बजे तक कुल 06:45 घंटे का ट्रैफिक व पॉवर ब्लाक लिया जायेगा। लिहाजा ट्रेन संख्या 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस 06 दिसंबर को डिब्रूगढ़ से अपने निर्धारित समय सुबह 10:20 बजे के के स्थान पर 06 घंटे देरी से संचालित की जाएगी।
ट्रेन संख्या 15035/15036 उत्तरांचल संपर्क क्रांति 08 दिसंबर को निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 12583/12584 डबल डेकर 08 दिसंबर को को निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 04393 अलीगढ-गजरौला 08 दिसंबर को गजरौला के स्थान पर मुरादाबाद तक ही जाएगी।
ट्रेन संख्या 04394 गजरौला-अलीगढ 08 दिसंबर को गजरौला के स्थान पर मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से संचालित की जाएगी। ट्रेन संख्या 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 06 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग मुरादाबाद-हापुड़-गाजियाबाद के स्थान पर मुरादाबाद -टपरी-गाजियाबाद होकर नई दिल्ली जाएगी।
ये भी पढ़ें - बरेली: डॉक्टरों का टोटा लेकिन बढ़ रही सरकारी अस्पतालों की संख्या