किच्छा: पति पर बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने का आरोप

किच्छा: पति पर बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने का आरोप

किच्छा, अमृत विचार। पहली पत्नी को तलाक दिए बिना पति द्वारा दूसरी युवती के साथ विवाह किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता महिला ने आरोपी पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी पति सहित अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली अंतर्गत ग्राम इंद्रपुर निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि  उसका विवाह वर्ष 2007 में  भारत भूषण सिंह पुत्र विनय प्रकाश सिंह के साथ हुआ था और विवाह में मायके पक्ष ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था। पीड़िता ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोग दान दहेज से खुश नहीं थे और पति सहित ससुरालियों द्वारा शादी के बाद दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जाता था जबकि उसके द्वारा वैवाहिक जीवन बचाने के लिए कई बार पति को पैसे भी दिए गए। पीड़िता ने देवर व सास पर भी उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

पीड़िता के अनुसार पति भारत भूषण सिंह ने बिना तलाक दिए दूसरी महिला को से विवाह कर लिया और पीड़िता को घर से निकाल दिया। पीड़िता ने कहा कि न्याय नहीं मिलने की स्थिति में उसके साथ होने वाली किसी अप्रिय घटना की जिम्मेदारी ससुराल पक्ष की होगी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति सहित ससुराल पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।