असम में 25,703 लोग एचआईवी से पीड़ित: एएसएसीएस
गुवाहाटी। असम राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी (एएसएसीएस) के अनुसार असम में लगभग 25,073 लोग एचआईवी से पीड़ित हैं। एएसएसीएस ने कहा कि इन 25,073 लोगों में 45 प्रतिशत महिलाएं जबकि तीन फीसदी बच्चे हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: दो वर्षों में एड्स रोगियों की संख्या हुई डेढ़ गुना, 200 बच्चे भी संक्रमित
सोसाइटी ने बृहस्पतिवार को विश्व एड्स दिवस के मौके पर ‘नाको एचआईवी अनुमान रिपोर्ट 2021’ का हवाला देते हुए कहा कि असम में एचआईवी फैलने की दर 0.09 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय दर 0.21 फीसदी से कम है। राज्य में ‘एंटीरेट्रोवाइरल उपचार’ कराकर जीवित रहने वाले लोगों की संख्या 10,765 है। कामरूप (महानगर) जिले में सबसे अधिक 7,610 लोग एचआईवी से पीड़ित हैं। इसके बाद कछार में 5,200, नगांव में 1,602 और डिब्रूगढ़ में 1,402 लोग इसकी चपेट में हैं।
एएसएसीएस ने कहा कि असम में एचआईवी के जितने मामले सामने आए हैं, उनमें से 81.63 प्रतिशत विषमलैंगिकों (हेटेरोसेक्शुअल) के बीच यौन संबंध के माध्यम से सामने आए हैं। 5.54 प्रतिशत मामले सीरिंज और सुइयों के इस्तेमाल के माध्यम से, 4.76 प्रतिशत माता-पिता से बच्चों में संक्रमण फैलने के कारण, 4.61 प्रतिशत समलैंगिकों के जरिए, 0.85 प्रतिशत मामले रक्त संक्रमण के कारण सामने आए हैं। 2.61 प्रतिशत मामलों की कोई वजह नहीं बताई गई है।
ये भी पढ़ें- World Aids Day 2022: कैसे होता है एड्स? जानें लक्षण,कारण और बचाव