मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ होगी गैंगस्टर की कार्यवाही: एसपी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच। शासन की ओर से जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किए गए प्रशांत वर्मा ने आज अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया , 2014 बैच के आई पी एस वर्मा पूर्व में फतेहपुर, कन्नौज व अयोध्या के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं , नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की शासन की प्राथमिकता में शामिल कार्यों को लागू करने के साथ ही मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही करने के साथ ही उनकी संपत्ति को कुर्क किया जाएगा।

उन्होंने कहा की थानों में मैरिट के आधार पर तैनाती देने के साथ ही आम जनता की परेशानियों को थाना स्तर पर हल किया कराने के साथ टाप टेन अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर गैंगस्टर की कार्यवाही के साथ ही अवैध रूप से अर्जित संपत्ति की कुर्की के साथ ही धवस्तीकरण की कार्यवाही की जाए।

महिलाओं से संबंधित अपराधों में त्वरित गति से कार्यवाही करने के साथ निष्पक्ष तरीके से विवेचना की जाए विवेचना में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानंजय सिंह व ग्रामीण अशोक सिंह मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-वाराणसी: गंगा में नौका संचालन ठप कर 84 घाटों के मांझी महापंचायत में हुए शामिल

संबंधित समाचार