चित्रकूट : जमीनों की नीलामी निरस्त न हुई तो होगा आंदोलन
अमृत विचार, चित्रकूट। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक में भूमि विकास बैंक से खेती को लिए गए कर्ज का मुद्दा उठा। जिला सचिव रुद्र प्रसाद मिश्र एडवोकेट ने कहा कि पता चला है कि ऐसे किसानों की जमीनों की नीलामी की जाएगी। नीलामी निरस्त न हुई तो छह दिसंबर को किसानों के साथ सड़क पर उतरेंगे।
बैठक में उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार पर किसानों और मजदूरों के साथ धोखेबाजी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकारों ने किसानों के कर्जे माफ करने, किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाने और शहीद किसानों को मुआवजा दिए जाने के वादे किए थे पर कोई सुनवाई नहीं हुई।
बैठक की अध्यक्षता शिवकरण ने की। इस मौके पर रविकरण, उमेश कुमार, कमलेश कुमार, फलुवा, कलुवा, हरी प्रसाद, नर्वदा प्रसाद, हरीकृष्ण, शिवमोहन यादव एडवोकेट, चुनकूराम पाल एडवोकेट, विनोद पाल एडवोकेट, अजय सिंह एडवोकेट, शिवकरण और शिवम द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
