बांदा : ऊर्जा मंत्री से नहीं बनी बात, हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार,बांदा। विद्युत प्रबंधन एवं प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री की बीती रात विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के साथ हुई वार्ता पर सहमति बन पाने के कारण समिति के आह्वान पर विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही।

मीडिया प्रभारी आलोक शर्मा और कमाल अहमद ने बताया कि विद्युत प्रबंधन और प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री के साथ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के बीच मांगों के संबंध में वार्ता हुई, लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई। जिसके कारण विद्युत कर्मियों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी चिल्ला रोड स्थित विद्युत उपकेंद्र परिसर में जारी रहा। धरना को संबोधित करते हुए घटक दल के पदाधिकारी आनंद पाल ने कहा कि जिस दिन देश से सरकारी संस्थान खत्म हो जाएगे उस दिन पूंजीपति अपनी मनमानी पर उतारू हो जाएगे।

देश में रहने वाले गरीब किसान, मजदूर का व्यापक शोषण शुरू हो जाएगा। धरना प्रदर्शन में वैभव शुक्ला, रवि गौतम, कांता प्रसाद, सह संयोजक मोहम्मद सिद्दीक, अमित निषाद, अनिल यादव, अमरेशपाल, लखन पटेल, संतोष कुमार, विनय प्रजापति, रिजवान खान, नागेंद्र कनौजिया, अजय गुप्ता, सुनील चक्रवर्ती, महेंद्र साहू, सुमित गुप्ता, महेश रैकवार, रवींद्र यादव, आलोक मिश्रा, सुनील सिंह, अंकित सोनी, अजीम खां, मोहम्मद रजा आदि शामिल रहे।

संबंधित समाचार