बांदा : ब्लॉक क्षेत्र में दो दर्जन पशु लंपी वायरस से पीड़ित

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार,नरैनी /बांदा। क्षेत्र में दो दर्जन पशु लंपी वायरस से पीड़ित मिले हैं, जिनका उपचार पशु चिकित्सालय करतल में किया जा रहा है। पशुओं को इसकी दवा दी जा रही है, उधर गौवंश में एलएसडी की रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग टीम बनाकर लगभग अब तक 2500 गोट पॉक्स वैक्सीन के टीके लगा चुका है।

पशु विभाग के अनुसार ब्लॉक क्षेत्र में अब तक तकरीबन दो दर्जन मवेशियों में लंपी वायरस पाया गया है, जिसमें करतल, गंगापुरवा गांव में 1, कालिंजर में 3, नहरी में 4 और नरैनी में 6 समेत अन्ना गोवंश में 4 में यह वायरस मिला है। मंगलवार को कस्बे के मछली मंडी में एक गौवंश में लंपी वायरस के लक्षण दिखने पर विश्व हिन्दू महासंघ गौ रक्षा समिति के अध्यक्ष सोनू करवरिया ने पशु चिकित्सा अधिकारी को फोन पर सूचना दी, जिस पर पशु चिकित्सालय के फार्मासिस्ट राजेश गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर लंपी वायरस से पीड़ित गोवंश का उपचार किया।

पशु चिकित्सा अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि ब्लॉक की गौशालाओं में पशुपालन विभाग ने टीम बनाकर तकरीबन 2500 गोवंश में लंपी स्किन डिजीज बीमारी से बचाव के लिये टीकाकरण किया है। ब्लॉक के नहरी, पड़मई, गुढ़ाकलां, रगोली भटपुरा समेत सभी गौशालाओं और बॉर्डर वाले गावों में भी टीकाकरण कराया जा चुका है। एलएसडी बीमारी एक संक्रामक बीमारी है, जो पॉक्स विषाणु से फैलती है।

संबंधित समाचार