अल्मोड़ा: चाय और दूध को लेकर दो मजदूरों में झगड़ा, जलती लकड़ी से उतारा मौत के घाट

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। द्वाराहाट ब्लॉक के कफड़ा क्षेत्र में दो मजदूरों में चाय और दूध को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे साथी को मौत के घाट उतार दिया। आरोप है कि तैश में आकर एक मजदूर ने अलाव में जलाने के लिए रखी लकड़ी का भारी गिल्टा उठाकर श्रमिक के सिर पर दे मारी।

28 नवंबर देर रात को कफड़ा के दड़माड़ गांव में यह घटना घटित हुई। विकास गोस्वामी (19) पुत्र कल्लूनाथ ग्राम कुडराकोटी तहसील बहेड़ी थाना नवाबगंज व धनपाल यादव (46) सरदार नगर तहसील आंवला थाना भमौरा (दोनों बरेली) के बीच 28 नवंबर की रात आठ बजे चाय और दूध को लेकर विवाद हो गया।

आरोपी धनपाल ने पास ही जल रहे अलाव की भारी लकड़ी से विकास के सिर पर वार कर दिया। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। इसके बाद विकास के अन्य साथी मंगलवार को उसका शव लेकर चुपचाप बरेली को निकल गए। लेकिन किच्छा पहुंचने पर मृतक के पिता कल्लूनाथ और उसके भाई उन्हें मिल गए, जिसके बाद विकास के शव को वापस मंगलवार देर रात में ही सीएचसी द्वाराहाट लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, बुधवार को मृतक का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। कफड़ा के राजस्व उप निरीक्षक खीम सिंह नेगी ने बताया कि मृतक के स्वजनों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।

संबंधित समाचार