बरेली: संजय कम्युनिटी हाल में बन रही मल्टी लेवल पार्किंग, जनता को होगी राहत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

हॉल में कोई भी कार्यक्रम होने पर आवास के सामने खड़े होते थे वाहन

बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी के तहत शहर में एक और मल्टी लेवल पार्किंग बनाई जा रही है। संजय कम्युनिटी हाल परिसर में इसका निर्माण किया जा रहा है। इसके चालू होने से इस मार्ग पर बने भवनस्वामियों को राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: भाजपा सरकार की प्राथमिकता नागरीक अधिकार और जनता की सुरक्षा- मंत्री धर्मपाल सिंह

संजय कम्युनिटी हाल परिसर में खाली पड़े स्थान का प्रयोग मल्टी लेवल पार्किंग बनाने के नाम पर हो रहा है। यहां लगभग 40 वाहन एक साथ खड़े करने के लिए पार्किंग बनाई जा रही है।

कम्युनिटी हाल में कोई कार्यक्रम होने पर यहां आने वाले लोग अपने वाहन सड़क पर खड़ा करके निकल जाते थे। इससे वे परेशान रहते थे। उनका घर से निकलना दुश्वार होता था। जब से कम्प्युनिटी हाल के तालाब का सौंदर्यीकरण हुआ है तब से यहां के लोग चिंता में थे क्योंकि यहां पर मनोरंजन स्थल के निर्माण के बाद शहर के लोगों का जमावड़ा लगना तय था।

ऐसे में वाहन से आने वाले लोग सड़क पर अपने वाहन खड़ा करके चले जाते हैं। तब घरों से निकलने वाले लोगों के लिए परेशानी होती तय थी। अब यहां मल्टी लेवल पार्किंग बनने से लोगों के वाहन यहां खड़े होंगे तो इससे सुविधा के साथ साथ आसपास रहने वाले लोगों को राहत भी होगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: 300 बेड अस्पताल में उमड़ी मरीजों की भीड़, पहुंचे 509 मरीज

 

 

संबंधित समाचार