कोविड की पाबंदियां हटने के बाद पहली बार मंगलुरु बंदरगाह पहुंचा क्रूज़ पोत

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

मंगलुरु। कोरोना वायरस संबंधी पाबंदियां हटने के बाद पहला क्रूज़ पोत सोमवार को नव मंगलुरु बंदरगाह (एनएमपी) पहुंचा। सूत्रों ने बताया क्रूज़ पोत ‘एमएस यूरोपा 2’ 271 यात्रियों और 373 चालक दल के सदस्यों को लेकर बंदरगाह पहुंचा। क्रूज़ पोत गोवा के मोरमुगाओ से यहां पहुंचा है। यह मंगलुरू से कोच्चि बंदरगाह गया।

एनएमपी के अधिकारियों ने यात्रियों के स्वागत का इंतज़ाम किया था। कोविड-19 महामारी की वजह से दो साल बाद ‘क्रूज़ का सीज़न’ शुरू हुआ है। यात्रियों की चिकित्सकीय जांच कराने का प्रबंध किया गया है और 11 आव्रजन और चार सीमा शुल्क काउंटर स्थापित किए गए हैं। पिछली बार 18 फरवरी 2020 को क्रूज़ पोत यहां पहुंचा था जिसमें 1800 यात्री और चालक दल के 800 सदस्य सवार थे।

ये भी पढ़ें - ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुए गोवा फॉरवर्ड पार्टी के नेता

संबंधित समाचार