उन्नाव: पेट्रोल पंप के सामने राजमार्ग पर अजगर निकलने से मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
नवाबगंज, उन्नाव। लखनऊ-कानपुर राजमार्ग केजीआरओ पेट्रोल पंप के सामने राजमार्ग के पास अजगर दिखने से आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर पक्षी विहार के जंगल में छोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम अजगैन कोतवाली क्षेत्र के जीआरओ पेट्रोल पंप के सामने राजमार्ग के किनारे जंगल में पड़े अजगर को राहगीरों ने देखा तो राहगीरों में हड़कंप मच गया राहगीरों द्वारा तत्काल इसकी सूचना डायल 112 को दी गई, जिससे मौके पहुंची पुलिस ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी।
सूचना पर पहुंचे वन विभाग की टीम अजगर पकड़ने का प्रयास करती रही लेकिन उसे पकड़ने में असफल रही तभी मार्ग से निकल रहे ऑटो चालक गजेंद्र ने अपना ऑटो मार्ग पर रोक कर अपने हाथों से अजगर पकड़कर बोरी में बंद कर टीम को दे दिया जिससे राहगीरों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की टीम ने अजगर को ले जाकर पक्षी विहार के जंगल में छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें:-उन्नाव: अब शिलापटों पर दिखेगा श्री बांके बिहारी जी का नाम, सदर विधायक की अनोखी पहल
