उन्नाव: अब शिलापटों पर दिखेगा श्री बांके बिहारी जी का नाम, सदर विधायक की अनोखी पहल
उन्नाव। यूपी के उन्नाव जिले में सदर विधायक पंकज गुप्ता ने एक अनोखी पहल की है। सदर विधायक ने आज जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे को एक पत्र सौंपा है। जिसमे उंन्होने इच्छा व्यक्त की है कि श्री बांके बिहारी जी की कृपा से वो इस लायक बन पाए है कि जनता की समस्याओं का निस्तारण व क्षेत्र में विकास कार्य करा पाए।
लिहाजा अब से उनके क्षेत्र में जो भी विकास कार्य हो उनसे संबंधी शिलापट्ट आदि लगवाए जाए उन शिलापट्ट में उनके नाम व पद के स्थान पर श्री बांके बिहारी जी का नाम अंकित किया जाए। बताते चले अभी हाल ही में सदर विधायक ने विश्व विख्यात कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज की कथा अपने विधान सभा क्षेत्र में कराई थी और बाँके बिहारी जी के मंदिर निर्माण हेतु भी उंन्होने छह बीघा जमीन दान में दी है।

क्या लिखा है सदर विधायक ने अपने में...
सदर विधायक ने मंगलवार सुबह जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे को दिए पत्र में लिखा है कि श्री बांके बिहारी जी की कृपा से मैं इस योग्य बन सका कि अपने क्षेत्र के विकास को लेकर कुछ प्रयास कर सकूं। जनसमस्याओं के निस्तारण में अपनी देव स्वरूप जनता का साथ दे सकूं।
क्षेत्र के विकास कार्यों में जो कुछ भी हो पाता है वह सब प्रभु श्री बांके बिहारी जी की कृपा से ही संभव हो पाता है इसलिए मेरा निवेदन है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के होने वाले विकास कार्यों के शिलावट, शिलान्यास , उद्घाटन में मेरे पदनाम के स्थान पर प्रभु श्री बांके बिहारी जी का ही नाम अंकित किया जाए।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: राजधानी में खत्म होंगे कूड़े के ढेर, बनेंगे सेल्फी पॉइंट, जानें पूरा प्लान
