मार्च 2024 तक होगा एयरलाइंस विस्तारा और एयर इंडिया का एकीकरण, टाटा समूह ने की घोषणा
By Vikas Babu
On

नई दिल्ली। टाटा समूह ने एयरलाइंस विस्तारा और एयर इंडिया के एकीकरण करने का फैसला लिया है। टाटा समूह ने अपनी घोषणा में कहा है कि मार्च 2024 तक एयरलाइंस विस्तारा और एयर इंडिया का एकीकरण हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- किआ ने लॉन्च किया अपना सर्टिफाइड प्री-ओन्ड कार बिजनेस 'किआ सीपीओ'