गौतम बुद्ध नगर: ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के पास कार पलटी, एक की मौत, तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गौतम बुद्ध नगर। बुलंदशहर जिला के पचौता गांव स्थित लाला जय सिंह मंदिर से प्रसाद चढ़ा कर नोएडा लौट रहे एक व्यक्ति की कार अनियंत्रित होकर ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के पास पलट गई। इस घटना में कार में सवार एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नोएडा के बहलोलपुर गांव के रहने वाले प्रदीप सिंह अपने पिता भूप सिंह तथा अपनी पत्नी एवं नौ वर्षीय बेटी के साथ पचौता गांव स्थित मंदिर में प्रसाद चढ़ाने गए थे। मंगलवार सुबह नोएडा लौटते समय उनके पिता को दिल का दौरा पड़ा। अधिकारी ने बताया कि पिता को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए प्रदीप तेजी से कार चलाते हुए नोएडा की तरफ आने लगे कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

उन्होंने बताया, ‘‘कार सड़क से काफी नीचे जा गिरी। कार में फंसे चारों लोगों को मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।’’ अधिकारी ने बताया कि भूप सिंह को अत्यंत नाजुक नाजुक हालत में उपचार के लिए गाजियाबाद के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:-गौतम बुद्ध नगर: पुलिस वैन को टक्कर मारने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

संबंधित समाचार