Gida Day: सीएम योगी देंगे गोरखपुर को 504 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का तोहफा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गीडा दिवस पर गोरखपुर को केंद्र में रखकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास की दृष्टि से अहम प्लास्टिक पार्क, रेडीमेड गारमेंट पार्क और फ्लैटेड फैक्ट्री का शिलान्यास करेंगे। इन तीन औद्योगिक परियोजनाओं से बड़े पैमाने पर निवेश और रोजगार की संभावनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री 504 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन, 2.60 करोड़ रुपये की लागत वाली 49 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा वह 1200 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं के निवेशकों को भूमि आवंटन का प्रमाण पत्र भी सौंपेंगे। 

33 वर्ष पहले 30 नवंबर 1989 को अधिसूचित गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) की स्थापना नोएडा के तर्ज पर हुई थी। पर, विकास के मामले में यह अर्से तक पिछड़ा ही रहा। सरकारों की उदासीनता के चलते यह सिर्फ नाम का औद्योगिक विकास प्राधिकरण बना रहा। 1998 में पहली बार सांसद बनने के बाद से ही योगी आदित्यनाथ गीडा के विकास और यहां औद्योगिक माहौल बनाने के लिए लगातार आवाज उठाते रहे।

उनके प्रयास से कुछ महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट स्वीकृत भी हुए लेकिन परवान चढ़ने से पहले हुक्मरानों की उदासीनता और लाल फीताशाही की भेंट चढ़ गए। गीडा में सकारात्मक बदलाव का दौर 2017 से शुरू हुआ, जब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने। उनके निर्देश पर गीडा का लैंड बैंक बढ़ता गया तो निवेशकों को सुरक्षित माहौल में आसानी से भूखंड मिलने लगे।

आज गीडा में 600 औद्योगिक इकाइयां उत्पादनरत हैं और इनके जरिये करीब 20000 लोगों को रोजगार मिल रहा है। औद्योगिक इकाइयों के अलावा 20 शिक्षण संस्थान भी गीडा क्षेत्र में सेवारत हैं। निवेशकों के लिए पसंदीदा स्थल बने गीडा में 173 एकड़ भूमि का आवंटन निवेशकों को किया गया है। 

यह भी पढ़ें:-हरदोई: शादी से वापस लौट रही जिला पंचायत सदस्य को बदमाशों ने अगवा करने की कोशिश!, ड्राइवर को पीटा

 

संबंधित समाचार