लखनऊ : निकाय चुनाव से पहले जमा कराए जाएंगे शस्त्र

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ। निकाय चुनाव से पहले राजधानी में लाइसेंसधारकों के शस्त्र जमा कराए जाएंगे। इसके लिए जिला प्रशासन नोटिस जारी करने जा रहा है। लाइसेंसधारकों को अपना शस्त्र पुलिस थाने में या शस्त्र की दुकानों में जमा कराना होगा।

राजधानी में लगभग 49 हजार शस्त्र लाइसेंसधारक हैं। चुनाव के दौरान हिंसा तथा मतदाताओं को धमकाने की घटना को रोकने के लिए चुनाव से पहले जिला प्रशासन लाइसेंसधारकों के शस्त्र जमा करवाता है।

इसके लिए नोटिस जारी करने के बाद एक महीने का समय दिया जाता है। निर्धारित अवधि के दौरा शस्त्र जमा न करने पर कार्रवाई करने का प्रावधान है। इस संबंध में अगले सप्ताह जिला प्रशासन नोटिस जारी कर सकता है।

 

संबंधित समाचार