मुरादाबाद : नियम तोड़ने वाले बाइक सवार पांच युवक गिरफ्तार, भेजा जेल

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

सिटी कोतवाली क्षेत्र की घटना के बाद ट्रैफिक पुलिस व कोतवाली पुलिस हरकत में आ गई

मुरादाबाद, अमृत विचार। यातायात माह में नियमों की अनदेखी कर बाइक पर सवार होकर शहर में घूमने निकले पांच दोस्तों को जेल भेजा गया है। आरोपियों को रविवार देर रात सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। सोमवार को सभी को कोर्ट में पेश किया गया।

सिटी कोतवाली प्रभारी आरपी सिंह ने बताया कि रविवार देर शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में एक ही बाइक पर पांच युवक सवार दिख रहे थे। सिटी कोतवाली क्षेत्र की घटना के बाद ट्रैफिक पुलिस व कोतवाली पुलिस भी हरकत में आ गई। स्टंटबाज दोस्तों की तलाश शुरू हुई।

वीडियो व सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल में पता चला कि जिस बाइक पर युवक सवार हैं, वह गलशहीद थाना क्षेत्र में असालतपुरा के रहने वाले रईस अहमद की है। कुछ ही देर में पुलिस रईस अहमद के घर पहुंच गई। उससे पूछताछ में पता चला कि बाइक पर सवार आरिफ, आसिफ, इरशाद शमीम और वसीम थे। सभी युवक असालतपुरा के ही रहने वाले हैं। बाइक कब्जे में लेते हुए पुलिस ने पांचों युवकों को देर रात हिरासत में ले लिया। साथ ही बाइक सीज करते हुए एमवी एक्ट के तहत 6,500 रुपये का चालान काटा। 

आरोपियों के खिलाफ शांति भंग के आरोप में केस दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार को मेडिकल के बाद सभी आरोपी कोर्ट में पेश किए गए। वहां से सभी को जेल भेज दिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अस्पताल से घर लौटते वक्त उन्होंने मस्ती में वीडियो बनाया था।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : मुख्यमंत्री जी, देखिए यह है पंडित नगला बाइपास

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

UP: बिना जांच किए जाति प्रमाण पत्र जारी करने पर लेखपाल निलंबित
बुलंदशहरः पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात इनामी बदमाश, एक पुलिसकर्मी भी घायल 
अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर