IPL 2023 : 'आईपीएल में सीखने का अच्छा माहौल मिलेगा', नीलामी के लिए कैमरून ग्रीन ने कराया रजिस्ट्रेशन

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होगी

ग्रीन मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी के लिए अपने नाम का पंजीकरण करने के बाद कहा कि वह इस टी20 लीग में खेलने को लेकर उत्साहित हैं, क्योंकि वहां एक क्रिकेटर को खुद को निखारने के लिए सर्वश्रेष्ठ माहौल मिलता है। आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होगी जिसमें इस 23 वर्षीय खिलाड़ी पर सभी फ्रेंचाइजी टीम की निगाह रहेगी। 

'यह रोमांचक अवसर होगा...'
क्रिकेट.कॉम.एयू के अनुसार कैमरून ग्रीन ने कहा, 'मैंने इसके लिए पंजीकरण कर दिया है। यह रोमांचक अवसर होगा। काफी खिलाड़ी विशेषकर पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आईपीएल के अपने अनुभव के बारे में बहुत अच्छी बात करते हैं।'

 'मैं अधिक से अधिक सीखना चाहता हूं...'
उन्होंने कहा, 'वे टीम के उच्च स्तरीय कोच और आपके साथ रहने वाले शीर्ष खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं। वह सभी विश्व में अपने कौशल में सर्वश्रेष्ठ होते हैं। मैं अभी तक इस तरह के माहौल में बहुत अधिक नहीं खेला हूं। मैं अधिक से अधिक सीखना चाहता हूं और संभवत मुझे वहां सीखने के लिए बहुत अच्छा माहौल मिलेगा।'

ये भी पढे़ें :  Team India : मौके का फायदा नहीं उठा रहे हैं ऋषभ पंत, मैं बहुत निराश हूं...कृष्णमाचारी श्रीकांत ने दी खास सलाह

संबंधित समाचार