जौनपुर : स्ट्रीट लाइट से जगमग हुआ घनश्यामपुर बाजार 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, बदलापुर/ जौनपुर। स्थानीय विकासखंड के घनश्यामपुर बाजार को स्मार्ट बाजार बनाने के प्रथम प्रक्रिया के अंतर्गत विधायक निधि से स्थापित 60 स्ट्रीट लाइटो का विधायक रमेशचंद्र मिश्र ने लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने भाजपा के कार्यों का बखान किया।

घनश्यामपुर बाजार वासियों ने बाजार के समस्त दुकानों को एक ही रंग में रंगने एवं एक ही तरह का बोर्ड लगाने का निर्णय लिया हैं। गरीब दुकानदारों को अपने दुकानों के रंग रोपन व बोर्ड लगाने में कोई दिक्कत न हो इसलिए बाजार वासियों ने एक लाख ग्यारह हजार रुपए गरीब दुकानदारों के दुकान के रंग रोपन व बोर्ड लगाने में सहयोग करने हेतु व्यवस्था भी किया हैं। कार्यक्रम में विधायक ने विधि विधान से पूजन कर स्विच ऑन किया।

संबंधित समाचार