हरियाणा में पंचायत चुनाव के लिए मतगणना जारी
चंडीगढ़। हरियाणा में पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनावों के लिए रविवार को मतगणना जारी है। अधिकारियों ने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई। मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। राज्य में 143 पंचायत समितियों और 22 जिला परिषदों के चुनाव तीन चरणों में हुए थे।
ये भी पढ़ें - नागरिकों की निजता का हनन नहीं करेगा डेटा संरक्षण विधेयक: चंद्रशेखर
हरियाणा में 22 जिला परिषद हैं जिनमें 411 सदस्य हैं। ये सदस्य 22 जिला परिषदों के प्रमुखों का चुनाव करेंगे। राज्य में 143 पंचायत समितियां हैं, जिनमें 3,081 सदस्य हैं जो अपने-अपने प्रमुखों का चुनाव करेंगे।
हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने शनिवार को कहा था कि पुलिस और सामान्य पर्यवेक्षक पूरी मतगणना प्रक्रिया पर करीबी नजर रखेंगे। उन्होंने कहा था कि सभी मतगणना केंद्रों पर वीडियोग्राफी भी करायी जाएगी। इससे पहले, प्रत्येक चरण में पंचों और सरपंचों के चुनाव के नतीजे मतदान के तुरंत बाद घोषित कर दिए गए थे।
ये भी पढ़ें - राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा महू से रवाना, आज दिन में पहुंचेगी इंदौर