गुजरात विधानसभा चुनाव: गुजरात में आज पीएम मोदी, अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां-रोड शो
नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में अब सिर्फ तीन दिन का समय बाकी है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां का प्रचार चरम पर है। बीजेपी से लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अपने दिग्गज राजनेताओं को मैदान में प्रचार का जिम्मा सौंपा है। बता दें पीएम नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के गुजरात के दौरे पर हैं और इस दौरान वो 7 रैलियों को संबोधित करते दिखेंगे। पीएम मोदी दो दिन के दौरे में 7 रैली करेंगे।
ये भी पढ़ें- आतंकी वित्तपोषण मामले में अब्दुल गनी भट से हुई पूछताछ, करीब 8 घंटे हुए सवाल-जवाब
आज 27 नवंबर को पीएम करीब शाम 6 बजे सूरत एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे जहां से उनका काफिला करीब 28 किलोमीटर का सफर तय करेगा। इस दौरान अलग-अलग जगहों पर पीएम के स्वागत प्वाइंट बनाए गए हैं। वहीं, शाम साढ़े सात बजे गोपिन में पीएम मोदी रैली को संबोधित करेंगे। वहीं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है।
आज सीएम केजरीवाल सुबह 11 बजे सूरत में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे जिसके बाद उनका जामनगर में रोड शो होगा। तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज से गुजरात दौरे पर रहेंगे। खरगे आज नर्मदा जिले में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। इस दौरान राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी खरगे के साथ मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें- AAP गुजरात चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करके राष्ट्रीय दल बन जाएगी: केजरीवाल