BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय ने आप और कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- दिल्ली में छोटे-छोटे वार्ड पाकिस्तान बन गए हैं, लेकिन...

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। दिल्ली के एमसीडी चुनावों को लेकर सियासत तेज होती जा रही है। इन चुनावों में अब अब पाकिस्तान की एंट्री हो गई है। बता दें दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के वीडियो के बाद अब बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को निशाने पर लेने के लिए नया दांव चला है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस की तुष्टिकरण और झाड़ू की कचरा नीति की वजह से यहां छोटे-छोटे वार्ड पाकिस्तान बन गए हैं, लेकिन हमें इनसे डरना नहीं है।

ये भी पढ़ें- सीआरपीएफ के जवान ने साथियों पर चलाईं गोलियां, दो जवानों की मौत

वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम सब संगठित होकर पाकिस्तान को नष्ट करेंगे और वहां पर तिरंगा गाड़ेंगे। विजयवर्गीय ने कहा कि दिल्ली के मतदाताओं को एहसास कराना चाहिए कि हम इस छोटे-छोटे पाकिस्तान से डरने वाले नहीं है। साथ ही विजयवर्गीय ने आप-कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा, दिल्ली में टुकड़े कर दिए, उदयपुर में गर्दन काट दी हिम्मत है तो यूपी में करके दिखाए, उनकी सात पीढ़ी याद दिला देंगे। बता दें कि बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय दिल्ली की श्रीराम कॉलोनी में प्रचार कर रहे थे और उस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही।  

ये भी पढ़ें- आतंकी वित्तपोषण मामले में अब्दुल गनी भट से हुई पूछताछ, करीब 8 घंटे हुए सवाल-जवाब

 

संबंधित समाचार