जौनपुर: कूड़ा निस्तारण केंद्र का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मड़ियाहूं/ जौनपुर, अमृत विचार। नगर पंचायत से निकलने वाला कूड़ा अब सड़कों के किनारे नहीं मिलेगा। इसके निस्तारण के लिए  जमलिया गांव में कूड़ा निस्तारण केंद्र का निर्माण स्थानीय नगर पंचायत द्वारा कराया गया है जिसका उद्घाटन शनिवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने किया। 

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन का सपना तभी पूरा होगा ज़ब कूड़ो का निस्तारण हो सकेगा। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी जौनपुर, उपजिलाधिकारी  लाल बहादुर, तहसीलदार राम सुधार, नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना कमाल फारुकी, अधिशासी अधिकारी संजय कुमार, समाजसेवी कमाल फारुकी, रहमत खान, सभासद अताउल्लाह खान, ग्राम प्रधान चंद्रकला देवी समेत अन्य लोग मौजूद रहे। इसी क्रम में कोतवाली परिसर में नगर पंचायत द्वारा बनवाये गये पांच सीटर सुलभ शौचालय का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना कमाल फारुकी ने किया।

संबंधित समाचार