लखनऊ : खाली भूखंडों में मिली गंदगी तो लगेगा 50 हजार रुपये जुर्माना

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

नगर आयुक्त ने सभी जोनों में ऐसे भूखंडों को चिन्हित कर कार्रवाई के दिए निर्देश

एलडीए और आवास विकास से भी लेंगे सूची, जारी होगी नोटिस

अमृत विचार, लखनऊ। वेक्टर जनित बीमारियों डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए नगर निगम खाली भूखंडों में गंदगी और पानी जमा पाए जाने पर कार्रवाई करेगा। भूखंड स्वामी पर पांच से लेकर 50 हजार रुपये तक जुर्माना लगाएगा। नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने नगर निगम क्षेत्र में ऐसे भूखंडों को चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

नगर आयुक्त ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी और सभी जोनल अधिकारियों व जोनल सेनेटरी आफिसरों को निर्देशित किया है कि नगर निगम के सभी जोनों में ऐसे खाली भूखंड जिनका कर निर्धारण अभी तक नहीं किया गया है उनका सर्वे कराकर अधीक्षक व राजस्व निरीक्षक के माध्यम से भवन स्वामी का नाम और मोबाइल नंबर सहित सूची बना लें।

इसके अलावा लखनऊ विकास प्राधिकरण और आवास विकास द्वारा आवंटित खाली भूखंडों की भी सूची विभाग से लें। संबंधित भूखंड स्वामियों को नोटिस जारी करें कि भूखंड स्वामी अपनी भूखंड की हर हाल में बाउंड्रीवाल कराकर उसमें कूड़ा और पानी एकत्र न होने दें। यदि नगर निगम भूखंड की सफाई करेगा तो उस पर व्यय होने वाली धनराशि के साथ अर्थदंड भी भूखंड स्वामी से वसूलेगा।

संबंधित समाचार