गहलोत-सचिन धड़े में सुलह कराने जयपुर जाएंगे वेणुगोपाल, विवाद से पार्टी आलाकमान नाखुश

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। राजस्थान कांग्रेस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच चल रही गुटबाजी के और तेज होने की खबरों के बीच पार्टी महासचिव संगठन के सी वेणुगोपाल सुलह कराने के मकसद से अगले सप्ताह जयपुर जाएंगे।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस को गहलोत और पायलट दोनों की जरुरत, संगठन के आधार पर निकाला जाएगा हल: जयराम रमेश

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि वेणुगोपाल 29 नवंबर को जयपुर पहुंचेगें और गहलोत तथा पायलट के बीच जारी गुटबाजी को खत्म करने के लिए दोनों धड़ों के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। वह इस दौरान वहां भारत जोड़ो यात्रा पहुंचने को लेकर चल रही तैयारियों का भी जायजा लेंगे।

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के विवाद के बीच केसी वेणुगोपाल का राजस्थान दौरा चर्चा में आ गया है। कहा जा रहा है कि भारत जोड़ो यात्रा की जायजा लेने के साथ-साथ वेणुगोपाल गहलोत-पायलट विवाद पर भी नेताओं से बात कर सकते हैं। भारत जोड़ो यात्रा के बीच हो रहे इस विवाद से पार्टी आलाकमान नाखुश है।

उन्होंने बताया कि राजस्थान में मुख्यमंत्री के पायलट को लेकर दिये गये तीखे बयान के बाद गुटबाजी तेज हो गई है और पायलट समर्थक गुर्जर नेताओं ने भारत जोड़ो यात्रा को प्रभावित करने के संकेत दिये हैं। राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा अच्छे तरीके से संचालित हो यह सुनिश्चित करने के लिए वेणुगोपाल जयपुर जा रहे हैं। इस बीच वेणुगोपाल ने राजस्थान कांग्रेस में किसी तरह की धड़ेबाजी से इंकार किया और कहा कि वहां भारत जोड़ो यात्रा का विरोध नहीं होगा बल्कि कांग्रेस इस यात्रा के माध्यम से राजस्थान में अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेगी।

ये भी पढ़ें-

संबंधित समाचार