चित्रकूट :  वन स्टाप सेंटर में अनियमितता के मामले ने पकड़ी तूल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

मामले को ठंडा करने की कोशिशें भी युद्धस्तर पर जारी

अमृत विचार, चित्रकूट। मुख्यालय में स्थित वन स्टाप सेंटर में अनियमितताओं की परत दर परत सामने आने से हड़कंप की स्थिति है। मामले के गरमाने के बाद इसे ठंडा करने की कोशिशें भी जारी हो गई हैं। हालांकि जिलाधिकारी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

जिले में जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय की देखरेख में महिला हितों के लिए वन स्टाप सेंटर का संचालन किया जा रहा है, जिसमें पीड़ित महिलाओं के रुकने की व्यवस्था सरकारी स्तर पर होती है। जिला मुख्यालय में बने वन स्टाप सेंटर को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। 

गौरतलब है कि वन स्टाप सेंटरों में पुरुषों का आवाजाही प्रतिबंधित रहती है। जिला मुख्यालय में तैनात कर्मचारियों की नियुक्ति और उनकी कार्यशैली सवालों के घेरे में है। इस संबंध में मुख्यमंत्री पोर्टल में शिकायत भी की गई है। इसमें वन स्टाप सेंटर में नियमों के विरुद्ध बिना लिखित व साक्षात्कार के नौकरी बांटने की शिकायत है। यह भी बताया जा रहा है कि यहां तैनात की गई कुछ महिलाओं के शैक्षिक अभिलेख फर्जी हैं, जिनका सत्यापन संबंधित शैक्षिक संस्थानों से न कराकर स्थानीय स्तर पर कर लिया गया है। 

यह भी आरोप है कि फर्जी अभिलेखों के आधार पर की गई नियुक्तियों के एवज में अच्छा खासा पैसा वसूला गया है। इसके अलावा कार्यरत महिलाओं में से रामघाट सीतापुर निवासी सपना मिश्रा ने भी जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा है। इसमें वन स्टाप सेंटर में सेंटर प्रभारी और जिला प्रोबेशन कार्यालय में कार्यरत सोशल वर्कर तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायतकर्ता महिला का आरोप है कि भर्तियों के नाम पर पैसा लिया जाता है। 

उससे भी दो लाख रुपया उधार के लिए कहकर लिया गया था, जिसमें एक लाख चालीस हजार तो उसने बैंक खाते में ट्रांसफर किया था। लेनदेन का विवरण उसके पास साक्ष्य के रूप में मौजूद है। उधर, मीडिया में यह मुद्दा उछलने के बाद हड़कंप मचा है। कई स्तरों पर मामले को ठंडा करने की कोशिशें जारी हैं। हालांकि पूरे मुद्दे को जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने बिंदुवार जांच कराने की बात कही है।

संबंधित समाचार