सड़क चौड़ीकरण: रामपथ से हटेंगे 17 मंदिर व 14 मस्जिद, कटेंगे 706 पेड़, जद में आएंगे 2600 मकान, दुकान व कॉप्लेक्स
अलमदार आब्दी, अमृत विचार, अयोध्या। अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को कहीं कोई कष्ट न हो, इसके लिए लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सआदतगंज बाईपास से अयोध्या नयाघाट तक रामपथ का निर्माण होना है। यह रामपथ करीब 13 किलोमीटर लम्बा है। इस सड़क को चौड़ा किया जाना है। रामपथ के चौड़ीकरण के दायरे में 17 मंदिर और 14 मस्जिद, करीब 2600 मकान, दुकान व व्यवसायिक काम्प्लेक्स हटाए जाएंगे और 706 पेड़ काटे जाएंगे।
सआदतगंज से नयाघाट तक बनने वाले रामपथ पर पड़ने वाले 17 मंदिरों और 14 मस्जिदों को हटाया जाना प्रस्तावित है। हालांकि इन धार्मिक स्थलों की शिफ्टिंग कब और कैसे होगी, इसे लेकर जिला प्रशासन और कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग की बैठक होगी जिसमें कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा।
इसके अलावा चौड़ीकरण से 2600 मकान, दुकान, व्यवसायिक काम्प्लेक्स भी प्रभावित हो रहे हैं, जिन्हें हटाया जाएगा। इसके अलावा 13 किलोमीटर रामपथ पर सड़क पर लगे 706 पेड़ों को भी काटा जाएगा। इन पेड़ों की मुआवजा धनराशि करीब 5 करोड़ रुपये कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा वन विभाग को दे दी गयी है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: वजीरगंज इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, दो थानों के प्रभारी निरीक्षक बदले
फिलहाल रामपथ के लिए सआदतगंज हनुमानगढ़ी तक सरकारी जमीनों को खाली कराने की प्रक्रिया जारी है। रामपथ के निर्माण में प्रभावित होने वाले मकान स्वामियों व दुकान मालिकों से बैनामे की पक्रिया चल रही है। चौड़ीकरण की जद में आ रहे भवन व दुकान स्वामियों को चिह्नित जमीन से निर्माण स्वयं तोड़ने व अतिक्रमण हटाने के लिए 3 बार मुनादी करायी गयी है। बताते हैं कि चौड़ीकरण का कार्य अगले सप्ताह से प्रारंभ हो जाएगा। रामपथ का निर्माण कार्य दिसम्बर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है।
378 करोड़ रुपये मुआवजा व 418 करोड़ रामपथ निर्माण पर होंगे खर्च
सआदतगंज से नयाघाट तक बनने जा रहे रामपथ के चौड़ीकरण से प्रभावित होने वाले लोगों को 378 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जायेगा। इसके अलावा 418 करोड़ रुपये की लागत सड़क चौड़ीकरण के लिए निर्धारित की गयी है। इस धनराशि से सड़क निर्माण के साथ, बिजली के पोल, ट्रांसफार्मर लगाने, सीवर लाइन बिछाने सहित अन्य कार्य किये जाएंगे।
रामपथ का निर्माण दिसम्बर 2023 तक पूरा किया जाना है। इसकी प्रक्रिया चल रही है। अतिक्रमण हटाने व मकानों, दुकानों को स्वयं तोड़ने के लिए 3 बार मुनादी कराई जा चुकी है। अभी किसी व्यक्ति को कोई नोटिस नहीं भेजी गयी है। लोगों को स्वयं यह कार्य कराना है। बैनामे की प्रक्रिया जारी है। रामपथ पर 17 मंदिर व 14 मस्जिदें आ रही हैं। इन्हें शिफ्ट करने का निर्णय जिला प्रशासन द्वारा किया जाना है ...महेन्द्र प्रताप, अधिशाषी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, खण्ड-3 अयोध्या।