मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह: सुल्तानपुर में एक दूजे के हुए 108 जोड़े
अमृत विचार, कूरेभार, सुलतानपुर। जिले के कूरेभार ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कुल 108 जोड़ो ने एक दूसरे के बंधन में बंधे। हिन्दू रीतिरिवाज से पण्डित ने मंत्रोचार कर 106 जोड़ो व मौलाना ने मुस्लिम समुदाय के 2 जोड़ो को निकाह कराया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुलतानपुर व सदर विधायक ने शासन की तरफ से दुल्हन को मिले जेवरात को वितरण किया। शादी का प्रमाण पत्र बीडीओ ने समस्त जोड़े को सौंपा।
शुक्रवार की सुबह कूरेभार ब्लाक परिसर में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के अंतर्गत 108 जोड़ो ने शादी के मण्डप में पहुचे। जहां शासन की तरफ से कन्या पक्ष को मिलने वाली योजनाए का लाभ जिसमे कन्या के खाते में 35 हजार की धनराशि , 10 हजार का सामान व 6 हजार प्रति जोड़े पर खर्च हुआ।
इस शादी कार्यक्रम में कूरेभार व धनपतगंज विकास खण्ड क्षेत्र की गरीब परिवार की 108 बिटिया की शादी सम्पन कराई गई । जिसमे 106 हिन्दू व 2 मुस्लिम समुदाय के लोग सम्लित रहे। हिन्दू समाज के वर बधू की शादी पण्डित सुरेन्द्र पाण्डेय ने हिन्दू रीति रिवाज से तो मुस्लिम समुदाय के मौलाना ने निकाह कराई।
कार्यक्रम की जिम्मेदारी एडीओ समाज कल्याण हरिवंश सिंह ने संभाली । वही खण्ड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा की देखरेख में सम्पन हुई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सुलतानपुर विधायक विनोद सिंह व सदर विधायक राजबाबू उपाध्याय रहे। सुबह करीब 10 बजे शादी का कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। करीब डेढ़ घण्टे में वर बधू को पण्डित सुरेन्द्र पाण्डेय ने मंत्राचार के माध्यम से वर बधू शादी जैसे पवित्र बंधन में बाधा।
यह भी पढ़ें:-अरविंद राजभर का बड़ा बयान, बोले- एक्सीडेंटल एमएलए हैं अब्बास अंसारी
शासन द्वारा वर बधू की शादी का मिलने वाला प्रमाण पत्र पर दूल्हे व दुल्हन की फ़ोटो न लगने से कार्यक्रम में लगे सफाई कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिसे देख खुद बीडीओ ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कमान संभाली और सफाई कर्मियों की कतार लगाकर खुद माइक के माध्यम से वर बधू का नाम पुकारा।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तिथि दोनो विधायको ने शासन की तरफ से मिलने वाली दुल्हन को जेवरात देकर उन्हें आशीर्वाद दिया। साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धि से लोगो को जागरूक किया। शादी का कार्यक्रम समाप्ति के बाद मण्डप में मिले दूल्हे व दुल्हन को डिब्बे में भोजन जो दोनो को मजबूर होकर जमीन पर बैठकर भोजन व परिसर में लगे नल पर पानी पीने को मजबूर होना पड़ा।
कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित कुमार सिंह, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सन्दीप पाण्डेय, शशिकांत पाण्डेय, सीपी सिंह , पन्नालाल जयसवाल, अजित यादव, प्रधान अंजनी पाण्डेय, राजेश सिंह, सुरेश कसौधन, राम सेवक विश्वकर्मा, सुरेश कुमार वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, राजमणि मौर्या, दिनेश पाण्डेय मौजूद रहे।
