जौनपुर: अंतर महाविद्यालीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ अयोजन, आठ टीमों ने किया प्रतिभाग
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर के मड़ियाहूं पीजी कॉलेज प्रांगण में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वारा अंतर महाविद्यालीय एक दिवसी महिला कब कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कबड्डी प्रतियोगिता में विभिन्न कालेजों से कुल 8 टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्व प्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर आरम्भ किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाहक मुरली पाल और विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं लाल बहादुर व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह रहे। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य प्रोफेसर एस के पाठक द्वारा आये हुए अतिथियो का माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।
कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ के दौरान मुख्य अतिथि मुरली पाल ने कहा कि कबड्डी धीरे-धीरे हमारे देश से लुप्त होती जा रही है, लेकिन यह एक विश्व पटल पर अपना परचम भी लहरा चुकी है कबड्डी भारतीय खेल है जो दुनिया में खेल का जन्मदाता है। उन्होंने कहा कि कबड्डी खेल ओलंपिक में भी प्रारंभ हो चुका था लेकिन खेला नहीं जा सका।
कबड्डी प्रतियोगिता को संबोधित करते मड़ियाहूं पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुरेश कुमार पाठक ने कहा कि बच्चों को कबड्डी प्रतियोगिता आपसी भाईचारे के साथ खेलना है जो भी निर्णय कोच द्वारा लिया जाएगा, वहीं मान्य होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में शारीरिक दक्षता व कौशल विकास बनाए रखना है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग प्रथम,द्वितीय, तृतीय टीमों को शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जो मॉडर्न खेल है उसके वनस्पति जो हमारे देश की प्राचीन खेल है कबड्डी एक सबसे बड़ा खेल है तथा उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन को लेकर कॉलेज के प्राचार्य सहित प्रबंधन कमेटी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इससे इस इस खेल को लेकर खिलाड़ियों में रोचकता बढ़ेगी।
इस कबड्डी प्रतियोगिता में बयालसी पीजी कॉलेज जलालपुर, कौशल महाविद्यालय सूरहत गाजीपुर, मां प्यारी महाविद्यालय मोकलपुर, तिलकधारी सिंह पीजी कॉलेज जौनपुर, हंडिया पीजी कॉलेज हंडिया, सर जीपी महाविद्यालय केवटली बदलापुर, राज कॉलेज जौनपुर, व मड़ियाहूं पीजी कॉलेज मड़ियाहूं के छात्रों ने भाग लिया।
खेल के अंतिम निर्णय की जो विजेता टीम घोषित की गई उसमे प्रथम स्थान मड़ियाहूं पीजी कालेज मड़ियाहूं को मिला तथा द्वितीय स्थान टीडी कालेज जौनपुर ने प्राप्त किया तथा तीसरे स्थान पर हंडिया पीजी कालेज प्रयागराज विजेता घोषित किये गए।
सभी विजेताओं को प्रथम ,द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया।इस मौके पर पूर्व प्राचार्य गौरी शंकर त्रिपाठी, सूर्यभान सिंह,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह, विश्वविद्यालय से आए खेल सचिव, डॉ अरुण कुमार गौतम, डॉ अजय कुमार सहित कॉलेज के समस्त अध्यापक गण मौजूद रहे।
