शाहजहांपुर: जीएफ की पल्लवी का यूनिवर्सिटी क्रिकेट टीम में चयन, नोएडा में होगा पहला मैच

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार जीएफ कॉलेज की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा पल्लवी सिंह का चयन रुहेलखंड विश्वविद्यालय की महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। पल्लवी सिंह विवि की टीम से शिमला विश्वविद्यालय, हिमाचल 26 नवंबर से होने वाले नार्थ जोन अंतरविश्वविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलेगी।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत, अन्य एक घायल

विश्वविद्यालय का पहला मैच एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा से होगा। प्राचार्य डॉ. मोहम्मद तारिक ने क्रिकेट खिलाड़ी पल्लवी को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। महाविद्यालय के क्रीड़ासचिव डॉ. फैयाज अहमद, सैयद अनीस अहमद, डॉ. नसीम अहमद, डॉ. मोहम्मद शोएब, डॉ. इमरान अहमद, डॉ. जमील अहमद खां, डॉ. अमीर खां, डॉ. शीबा महजबीं, डॉ. शमशाद अली, डॉ. काशिफ नईम, डॉ. इरम जहां, डॉ. समन जेहरा जैदी आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पॉवर ब्लाक में सवा दो घंटे फंसे डीआरएम, स्पेशल ट्रेन से रवाना

संबंधित समाचार