बरेली: जिला अस्पताल में लगे हेल्थ एटीएम में आई दरार, कंपनी के कर्मचारी ने की घंटों मशक्कत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

इंस्टाल करते समय मशीन का निचला हिस्सा टूटा, जिला महिला अस्पताल में अब तक एक मरीज की भी नहीं हो सकी जांच

बरेली, अमृत विचार। मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकारी अस्पतालों में हेल्थ एटीएम लगाए जा रहे हैं। दो दिन पहले जिला अस्पताल के ओपीडी परिसर स्थित 20 नंबर कमरे में हेल्थ एटीएम को इंस्टाल किया गया। मशीन लगाते ही उसमें दरार आ गई। घंटों कंपनी के कर्मी उसे ठीक करने की कोशिश करते रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: कस्तूरबा गांधी नगर निगम बालिक इंटर कॉलेज में चोरों का धावा, हजारों का सामान उड़ाया

एडीएसआईसी डा. मेघ सिंह ने बताया कि मशीन को इंस्टाल करते समय दिक्कत आई है। हालांकि, मशीन का जन प्रतिनिधि उद्घाटन करेंगे। इससे पहले ही जिस कंपनी ने मशीन को इंस्टाल किया है, वहां की टीम उसे दुरुस्त कर देगी। इस संबंध में कंपनी को सूचित कर दिया गया है। वहीं, जिला महिला अस्पताल में करीब सात दिन पहले हेल्थ एटीएम मशीन लगाई गई थी, लेकिन अभी एक भी मरीज की जांच मशीन के माध्यम से नहीं की गई है। ऐसे में किस प्रकार मरीजों को सुविधाएं दी जाएंगी। इस पर सवाल उठ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: 11 बिल्डरों को पुलिस ने किया भूमाफिया घोषित, 17 के खिलाफ हुई थी एफआईआर

संबंधित समाचार