चम्पावत की टैक्सियों से सवारियां उतारने पर आक्रोश
चम्पावत, अमृत विचार। टनकपुर से आने वाली चम्पावत की टैक्सियों में बैठी सवारियां जबरन उतार कर टनकपुर की टैक्सियों में बैठाने पर चम्पावत के टैक्सी चालकों में आक्रोश पैदा हो गया है। बुधवार को काली काली कुमाऊं टैक्सी यूनियन के उपाध्यक्ष ललित मोहन भट्ट के नेतृत्व में टैक्सी चालकों ने स्टेशन बाजार में प्रदर्शन कर सवारियां उतारने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
टैक्सी चालकों का कहना है चम्पावत से टनकपुर जाने वाली टनकपुर की टैक्सियां नंबर से सवारी भरकर रवाना होती हैं। लेकिन टनकपुर से चम्पावत आने वाली टनकपुर के टैक्सी चालक नंबर में सवारी भरने के बजाए पीलीभीत चुंगी, रोडवेज बस अड्डा, सीमेंट रोड, ककराली गेट में घूम घूम कर सवारियों को बैठाते हैं, जबकि चम्पावत की टैक्सियां स्टेंट में खड़े-खड़े सवारियों का इंतजार करती हैं।
उनका कहना था कि टनकपुर के टैक्सी चालकों ने अपने दलाल खड़े कर रखे हैं जो चम्पावत की टैक्सियों में बैठी सवारियों को उतारकर अपनी टैक्सी में बैठाते हैं। कहा कि इससे चम्पावत की टैक्सियां बिना सवारियों के ही टनकपुर से चम्पावत आ रही हैं। कुछ चालक मजबूरी से दूसरे या तीसरे दिन लौट रहे हैं। कहा कि चम्पावत के सभी टैक्सी चालक टनकपुर में दलालों से बहुत परेशान है।
उन्होंने टैक्सी यूनियन टनकपुर से इस प्रकार की हरकतें रोकने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में शुभम कार्की, मुकेश, दीपक, राकेश, शिरोमणि, शंकर, प्रेम प्रकाश, सूरज पुजारी, राजू सेट्टी, ललित मोहन तिवारी, रिंकू यादव, नारायण, मनोज, अनुज, भुवन प्रकाश, रोशन, ईश्वर, अशोक, राजेश, मनोज, युगल, सुरेश, ललित जोशी, पवन जोशी, हरीश जोशी, प्रकाश कार्की, भुवन जोशी, देव सिंह, रवि जोशी, नंदू, ललित कुमार, सुभाष प्रहरी आदि मौजूद रहे।
