चित्रकूट : वाद-विवाद में अव्वल रहे रामविलास और पवन
अमृत विचार, चित्रकूट। पुलिस लाइंस में बुधवार को पुलिसकर्मियों के बीच वादविवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका विषय 21वीं सदी पुलिस एवं मानवाधिकार रहा। इसमें विषय के पक्ष में आरक्षी रामविलास और विपक्ष में तर्क देकर पवन यादव अव्वल रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सीओ हर्ष पांडेय ने की। जिले के विभिन्न थानों के पुलिसकर्मियों ने इसमें अपनी प्रतिभा दिखाई। निर्णायक मंडल में सीओ के साथ प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह एवं पायनियर्स क्लब अध्यक्ष केशव शिवहरे रहे।
पक्ष में तर्क रखने वालों में द्वितीय स्थान महिला नीलश सोनकर और विपक्ष में आरक्षी मधु शर्मा ने प्राप्त किया। इस मौके पर उप निरीक्षक एपी अयोध्या प्रसाद एवं अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
