चित्रकूट : वृद्धजनों की समस्याओं का करें निस्तारण- विदुषी मेहा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

पूर्णकालिक सचिव ने किया वृद्धाश्रम का मुआयना

अमृत विचार, चित्रकूट। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्णकालिक सचिव विदुषी मेहा ने बुधवार को वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रबंधक को निर्देश दिए कि वृद्धजनों की समस्याओं का गंभीरता से निस्तारण किया जाए।

इस मौके पर विधिक जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया। पूर्णकालिक सचिव ने वृद्धजनों को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी दी।  प्रबंधक ने बताया कि वृद्धजनों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए नियमित रूप से चिकित्सक वृद्धाश्रम आते हैं।

बताया कि वृद्धजन प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करते हैं और प्रतिदिन सायंकालीन भजन आदि करवाया जाता है। पूर्णकालिक सचिव को कई वृद्धों ने पेंशन न मिलने की बात बताई। कई ने स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत बताई। इस पर सचिव ने प्रबंधक को निर्देशित किया कि इनके निराकरण के लिए सक्षम अधिकारी से सामंजस्य स्थापित कर कार्रवाई करें।