ED RAID: वेव ग्रुप पर हुई छापेमारी, फाइनेंस निदेशक के खिलाफ एफआईआर दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। यूपी के नोएडा में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सूत्रों के अनुसार यहां वित्तीय अनियमितताओं के चलते वेव ग्रुप पर बड़ी छापेमारी की कार्रवाई की गयी है। इस छापेमारी के दौरान ईडी की तरफ से कंपनी के फाइनेंस निदेशक के ऊपर कार्रवाई के दौरान सहयोग न करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई गयी है।        

थाना सेक्टर-39 में ये एफआईआर दर्ज कराई गई है। ईडी की छापेमारी के दौरान जांच में सहयोग ना करने, छापेमारी से पहले गेट देरी से खोलने, सबूत मिटाने और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप है। बताते चलें कि वेव ग्रुप शराब, रियल स्टेट और दुसरे कई सेक्टर में काम करने वाली बड़ी कंपनी है।  

संबंधित समाचार