प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 128 करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज। प्रयागराज जिला प्रशासन ने आज बुधवार को पूर्व सांसद व माफिया अतीक अहमद और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए झूंसी स्थित हवेलिया में एक अरब 28 करोड़ की कुर्क कर दिया है। माफिया अतीक अहमद के खिलाफ दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे के तहत यह कार्रवाई की गई।

पुलिस का कहना है कि अतीक अहमद ने अपराध से अर्जित धन से इन संपत्तियों को खरीदा था। खुद के साथ ही कुछ रिश्तेदारों के नाम इसे करवाया था। मामले में आज दोपहर को प्रयागराज की धूमनगंज पुलिस ने कई थानों की फोर्स और पीएसी के जवानों के साथ हवेलिया पहुंची। जहां डुगडुगी पिटवा कर कुर्की की मुनादी करवाई की। इसके बाद जमीन कुर्क करते हुए कुर्की संबंधित बोर्ड लगवाया गया।

संबंधित समाचार