पारिवारिक कलह : पत्नी की हत्या करने के बाद सिपाही ने खुद को गोली मारी
अमृत विचार, इटावा। फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र के ओमपुरम कालोनी में परिवारिक कलह में सिपाही ने पत्नी की तमंचे से गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को गोली मार ली। नाजुक हालत में उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भर्ती कराया गया है। औरैया जिले के एरवाकटरा थाना में तैनात सिपाही का परिवार इटावा शहर के ओमपुर कालोनी में रहता है।
मंगलवार की दोपहर बाद सिपाही बृजेश यादव और उसकी पत्नी उर्मिला के बीच विवाद होने लगा। 21 वर्षीय पुत्र विकास माता-पिता में हो रहे झगड़े को देख घर से चला गया । गुस्से में सिपाही बृजेश यादव ने परिवारिक कलह के चलते घर में मौजूद पत्नी उर्मिला को गोली मार दी। गोली लगने से उर्मिला की मौके पर ही मौत हो गई।
इसके बाद उसने खुद को भी उसी तमंचे से गोली मार ली। गोलियां चलने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जांच पड़ताल की। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटनास्थल से पुलिस को अवैध असलाह बरामद हुआ है।
