संभल: खाद वितरण के दौरान हंगामा होने पर दुकानदार ने बुलाई पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

किसानों ने आपस में की धक्का-मुक्की, पुलिस ने समझाया

रामपुर/अमृत विचार। दुकान पर डीएपी खरीदने पहुंची किसानों की भीड़ को देखकर दुकानदार के होश उड़ गए। व्यवस्था बिगड़ती देखकर दुकानदार ने पुलिस बुला ली। पुलिस ने किसानों को समझा बुझाकर खाद का वितरण कराया।

जनपद में डीएपी खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं। सहकारी समिति व निजी दुकानों पर दुकानदारों से खाद होने की जानकारी कर रहे हैं। मंगलवार को दयाल कृषि बाजार के नाम से दुकान पर किसानों को डीएपी खाद मिलने की जानकारी हुई तो सुबह से ही क्षेत्र के कोहरा, सैमला, दौलतपुर, बिचपुरी आदि गांवों के किसानों की भीड़ इकठ्ठा हो गई।

 दुकानदार ने किसानों को खाद का वितरण करना शुरू किया। किसान पहले खाद लेने की होड़ में एक दूसरे से धक्का मुक्की करने लगे। जिसकी वजह से हालात बिगड़ने लगे। यह देखकर दुकानदार ने डीएपी का वितरण बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी। जिससे किसान सड़क पर हंगामा करने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को समझा बुझाकर खाद लेने की अपील की। जिसके बाद किसानों को फिर से दुकानदार ने खाद का वितरण किया गया।

ये भी पढ़ें:- संभल: वीनस चीनी मिल के प्रतिनिधि गन्ना सचिव के सामने वादे से मुकरे, भड़के किसान

संबंधित समाचार