चंपावत: डॉक्टरों की लापरवाही से गभर्वती ने एंबुलेंस में दिया बच्चे को जन्म

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

चंपावत, अमृत विचार। अस्पतालों में तैनात डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक गर्भवती महिला ने एंबुलेंस में बच्चे को जन्म दे दिया। इससे एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग पर सवाल खड़े हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार चंपावत के पाटी पीएचसी में पहुंची गर्भवती को बच्चे की धड़कन में दिक्कत बताकर रेफर कर दिया गया। जहां जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे बगैर उपचार के उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। बाद में गर्भवती ने हायर सेंटर ले जाते वक्त एंबुलेंस में ही स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दे दिया। फिलहाल दोनों का टनकपुर उप जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

पाटी ब्लॉक के सकदेना निवासी हेमा (22) पत्नी दीपक चंद गर्भवती है। डॉक्टरों ने जनवरी माह में डिलीवरी की तारीख दी थी। दिक्कत होने पर वह रात करीब दस बजे पाटी पीएचसी पहुंची। जहां डॉक्टरों ने देखने के बाद बच्चे की धड़कन में दिक्कत होने की बात कही और रेफर कर दिया। ठंड में जैसे-तैसे दीपक अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर करीब एक बजे जिला अस्पताल पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने बगैर उपचार के उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। एंबुलेंस से हायर सेंटर जाते वक्त रात तीन बजे सूखीढांग के बाद गर्भवती हेमा ने एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया। जिसके बाद गर्भवती को टनकपुर उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दीपक के भाई चंद्रशेखर व भाभी सुनीता ने डॉक्टरों की अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने हेमा को सही से नहीं देखा। कहा कि जिला अस्पताल में दो-दो स्त्री रोग विशेषज्ञ होने के बावजूद गर्भवती को रेफर कर दिया गया। 

संबंधित समाचार